Manisha Death Case : भिवानी की शिक्षिका मनीषा मौत मामले में CBI जांच कर रही है। शिक्षिका मनीषा की मौत मामले की जांच के लिए पांच दिन से भिवानी आई सीबीआई टीम मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।
सीआईए जांच, लोहारू थाना जांच का अवलोकन करने के बाद मृतका के पिता संजय कुमार से बातचीत की। घटनास्थल का निरीक्षण किया। रविवार को स्कूल स्टाफ से पूछताछ की।
अब कमेटी सदस्यों से भी पूछताछ की तैयारी में है। सीबीआई मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि इस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।Manisha Death Case
जांच ऐसे की जा रही है कि बाद में कोई सवाल न उठ सके। इसी के चलते स्वजनों और ग्रामीणों को भी उम्मीद जगी है कि सीबीआई जांच में न्याय मिलेगा।

















