Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। गांव गुराना के पास माइनर टूटने के बाद शनिवार को दो गांव में विवाद हो गया , जिसके बाद गुराना व गांव खानपुर के ग्रामीणों के बीच जमकर पत्थरबाजी । इस दौरान 25 लोग घायल हो गए। पत्थर बाजी के कई वीडियो सामने आए हैं ।मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विवाद ज्यादा न बढ़े इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खानपुर के लोगों का आरोप है कि गुराना गांव के लोगों ने जानबूझकर माइनर तोड़ी है। पूरा पानी बहकर खानपुर व गांव सिंधड़ की तरफ आ रहा है अगर ऐसा ही हुआ तो गुराना गांव सिंधड़, सिंघवा राघो व गांव खानपुर डूब जाएंगे हालांकि गुराना के लोगों का कहना कि दबाव बनने की वजह से माइनर टूटी है।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर सुबह करीब 3 गांव गुराना में सिंघवा राघो माइनर टूट गई थी। इसके बाद खेतों में पानी भर गया रात तक पानी भरकर गांव खानपुर व सिंधड गांव की तरफ तेजी से बहने लगा । जल भराव की स्थिति को देखते हुए तीन गांव के लोग गांव गुराना में पहुंचे वहां लोगों से बातचीत जारी थी इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बड़ा कि मामला दोनों तरफ से पत्थर बाजी पर जा पहुंचा माइनर के दोनों छोर पर ग्रामीण जुट गए व एक दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे।Haryana news

















