रेवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का भंडार पकड़ा है। भाड़ावास गेट पुलिस चौकी की टीम ने बॉस सिताब रॉय मोहल्ले में छापेमारी कर 15 से ज्यादा कार्टून पटाखे जब्त किए। पुलिस ने मौके से योगेश और अंकित नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास पटाखों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।Haryana News
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी त्योहार से 3-4 महीने पहले ही अवैध पटाखों का स्टॉक जमा कर लेते हैं, ताकि दीपावली के दौरान कड़ी जांच से बचा जा सके। मोटे मुनाफे के लालच में कई लोग इस अवैध धंधे से जुड़े रहते हैं।Haryana News
जबकि दिल्ली-एनसीआर और रेवाड़ी में प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल ग्रीन पटाखों को ही लाइसेंस के साथ बेचने की अनुमति है।Haryana News
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने साफ कहा कि जिले में अवैध पटाखों का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी।

















