Haryana News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी केू गांव पाली निवासी एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव पाली निवासी विजय सिंह व गांव बवाना गुर्जर निवासी नरेंद्र उर्फ नरिया के रूप में हुई है।
गांव पाली निवासी रविन्द्र कुमार ने कुंड चोकी पुलिस को शिकायत में बताया था की गत 9 अगस्त की रात को उसका चाचा हरिओम गांव बवाना गुर्जर में छठी की रात में शामिल होने के लिए गया था।Haryana News
वहां उनके गांव का विजय व गांव बवाना गुर्जर निवासी नरेंद्र उर्फ नारिया भी गए थे। नरेंद्र और विजय के साथ उसके चाचा हरिओम की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
जो दोनों ने मिलकर उसके चाचा हरिओम के साथ जमकर मारपीट की थी। जो 10 अगस्त को उनके गांव के मंदिर के पास उसका चाचा हरिओम बेसुध हालत में मिला था। परिजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसे उसे गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में मारपीट का मामला दर्ज किया था।
जो 4 सितंबर को इलाज के दौरान हरिओम की घर पर ही मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा ईजाद करके वीरवार को मामले में संलिप्त दोनों आरोपी गांव पाली निवासी विजय सिंह व गांव बवाना गुर्जर नरेंद्र उर्फ नरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Haryana News

















