Breaking news: भिवाड़ी लोगो के लिए बडी खुशी की खबर है। भिवाड़ी में बन रहे स्टेडियम के पहले चरण का निर्माण हो चुका है। जबकि दूसरे चरण के प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
जिसमें पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण की DPR (योजना रिपोर्ट) भी बनाई गई थी. अब उसमें बदलाव किया गया है, पहले इस चरण में 12.15 करोड़ रुपये के काम प्रस्तावित थे, लेकिन अब ये बढ़कर करीब 15 करोड़ रुपये के हो जाएंगे.Breaking news
बता दे कि अब स्टेडियम में 15 करोड़ की लागत से एक बड़ा मल्टीपरपज हॉल बनेगा, जिसमें स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, चेस, कैरम और जिम की सुविधा होगी. इसके साथ ही चार गेस्ट रूम और एक हॉल बनाया जाएगा, जहां रेसलिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो जैसे इनडोर खेल हो सकेंगे.Breaking news
शूटिंग रेंज भी बनेगी: स्टेडियम में पिस्टल शूटिंग के लिए शूटिंग रेंज भी बनेगी। जल्द ही डीपीआर की स्वीकृति और फिर टेंडर जारी किया जाएगा। फिलहाल स्विमिंग पूल नहीं बनेगा और एकेडमिक ब्लॉक को पवेलियन के कमरों में शिफ्ट किया जाएगा।
भिवाड़ी सहित आसपास के इलाकों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को भिवाड़ी में खेल के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए जल्द ही स्टेडियम में अभ्यास का अवसर मिलेगा।
हालांकि अभी पहले चरण में स्टेडियम का निर्माण करीब पूरा हो चुका है, लेकिन अभी खिलाड़ी शुभारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं।

















