धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोनारोधी वेक्सीन गुरूवार को धारूहेडा में नही आने से लोग परेशान रहे। वेक्सीन लगवाने वाले लोग सुबह 8 बजे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। जब सेंटर पर भीड जुटने लगी तो चिकित्सक की ओर से वेक्सीन नहीं आने का नोटिस लगाने के बाद लोग बैरंग लोट गए।
ग्रामीण रामकरण, सुरेश, अनिल, धमेंद्र, सुबिना, सुनीता, मंजू ने बताया कि वे लगातार दो दिन से वेक्सीन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रहे है। बुधवार को लाईन लगी रही, जब नंबर आया तो सूचना मिली कि वैक्सीन ही खत्म् हो गई। गुरुवार सुबह वे जल्दी आए ओर लाईन में लग ताकि वैक्सीन लग सकें। जैसे ही अस्पताल में वेक्सीन के लिए लाइन लगनी शुरू हुई तो पता चला कि आज वेक्सीन हीं नही आएगी। कुछ देर बार चिकित्सक की ओर से नोटिस बोर्ड पर यह लिख दिया कि आज वेक्सीन नही आएगी। लोगों का कहना है एक दिन में महज 100 वैक्सीन आती है, ऐसे में रोजाना तीन सो से अधिक को वापिस लोटना पडता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा जय प्रकाश ने बताया आज वेक्सीन नहीं आई है। ऐसे में सूचना नोटिस बोड पर लगा दी गई है। जैसे ही वेक्सीन आएगी, नोटिस लगा दिया जाएगा।
Uncategorized