Rewari News: रेवाड़ी जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिमालय सदन की देखरेख में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर फायरफाइटर मोनू सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से जुड़े व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की, जबकि संचालन स्टाफ सचिव दिनेश कुमार ने किया।
कार्यशाला के दौरान श्री चौहान ने विद्यार्थियों को आगजनी की घटनाओं के प्रकार, आग त्रिभुज की अवधारणा, आग से बचाव और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के विभिन्न तरीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया और घायलों की प्राथमिक सहायता की प्रक्रिया भी समझाई। मौके पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगजनी रोकथाम से जुड़े सवाल पूछकर अपने ज्ञान को और समृद्ध किया।
विद्यालय परिवार की ओर से श्री चौहान को सम्मानित किया गया। अंत में वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आपदा की स्थिति में तुरंत और सही कदम उठाने के लिए सक्षम बनाती हैं।

















