मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

IGU Rewari में खेल परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

On: September 4, 2025 5:38 PM
Follow Us:
IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी, में खेल परिषद की 9वीं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों के हित में देखते हुए विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए। खेल परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीमी मिगलानी की अध्यक्षता में की गई। खेल परिषद के प्रेसिडेंट प्रोफेसर सुनील कुमार ने खेल परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत किया। खेल परिषद की बैठक में कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह भी उपस्थित रहे।
डॉ. अशोक कुमार यादव, निदेशक खेल विभाग ने खेल परिषद के मुद्दों को विस्तार पूर्वक बताया। आईजीयू खेल परिषद की बैठक के अंतिम कार्यवृत्त को अनुमोदित किया गया। सत्र 2025-2026 के लिए आईजीयू खेल परिषद के आय और व्यय के बजट अनुमानों को अनुमोदित किया गया। लेखा शीर्ष अर्थात् प्रवेश शुल्क, विरोध शुल्क और एआईयू से अनुदान को आय बजट अनुमान से हटाकर विविध शुल्क में मिलाकर स्वीकृत किया गया।
सत्र 2025-2026 के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर को स्वीकृत किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय स्टेडियम के तैयार होने पर, विश्वविद्यालय एआईयू को कम से कम एक खेल के आयोजन हेतु आवंटन हेतु आवेदन कर सकता है।IGU Rewari
आगामी वर्षों में अंतर-विश्वविद्यालय चैंपियनशिप अर्थात् एआईआईयू/ एनजेडआईयू/ एनईजेडआईयू/ एनडब्ल्यूजेडआईयू और खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में बिस्तर शुल्क, जलपान, प्रतिभागियों/कॉलेजों से विश्वविद्यालय द्वारा एकत्रित परीक्षण शुल्क में की राशि में संशोधन किया गया। खेलों की नियमावली (नियम एवं विनियम) तैयार करने हेतु एक समिति गठित करने के लिए स्वीकृत किया गया।
खेल परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा कि विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग शुरू किया जाए ताकि खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके और आश्वासन दिया कि विशेष रूप से यूजीसी से संबद्ध पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए पहल की जाएगी।
खेल परिषद की बैठक में प्रोफेसर भगत सिंह राठी, प्रोफेसर करण सिंह, प्रोफेसर सतीश कुमार,  अनिल कुमार, डॉ. दलबीर सिंह, डॉ. पूरन परभा, डॉ. सत्यजीत, डॉ. हरि प्रकाश, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. रामबीर, देवेंद्र ढाका उपस्थित रहे। निदेशक, खेल विभाग डॉ. अशोक कुमार यादव ने खेल परिषद बैठक में सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए समापन किया।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now