हरियाणा में ठगी करने के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। ट्रेडिंग करने वाली कंपनी में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का झांसा देकर जगाधरी के सौरभ शर्मा से एक करोड़ 12 लाख का चूना लगा दिया।Haryana Crime
पुलिस को दी शिकायत में सौरभ शर्मा ने बताया कि लवेश कुमार ने उनके घर के सामने शेयर ट्रेडिंग की दुकान की हुई थी। जिस वजह से उससे व उसकी पत्नी दीपिका से जान पहचान हो गई थी। एक दिन आरोपित ने बताया कि बिटक्सट्रीम यूके की बड़ी ब्रांकेज कंपनी है। जिसका करोड़ों में कारोबार है।Haryana Crime
दीपक ठाकुर व संजय वर्मा इस कंपनी का भारत में काम देखते हैं। इस कंपनी में उसने व पत्नी ने भी हिस्सेदारी की हुई है। आरोपियो ने बताया कि आठ प्रतिशत लाभ हर माह मिलेगा। वर्ष 2022 में 80 हजार रुपये इस कंपनी में निवेश कर दिए।Haryana Crime
शुरूआत में हर महीना निवेश किए गए रुपयों पर लाभ खाते में आता रहा। बाद में आरोपितों ने जगाधरी बस स्टैंड के पास ट्रैडपाक्स नाम से कार्यालय खोला। जहां पर दीपक ठाकुर व संजय वर्मा भी मिले। आराेपितों ने झांसा दिया कि कंपनी में अपने रिश्तेदारों व जानकारों के रुपये भी निवेश करा सकते हो।
रिश्तेदारों व जानकारों के एक करोड़ 12 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए। जब पैसे वापिस लेने चाहे तोमना कर दिया। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
















