लुधियाना: गुरु नानक इंडोर स्टेडियम, लुधियाना (पंजाब) में 2 से 9 सितंबर तक आयोजित होने जा रही 75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ी अपना खेल कौशल दिखाएंगे। हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़का और लड़की वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। Sports News

लड़का वर्ग में लेविस, अंकुश, जंयत, मयंक खांची, वीर सिंह, राहुल, चिराग, सन्नी, अजय, अभिनव, अकुल भारद्वाज और अनिल शर्मा शामिल किए गए हैं। वहीं लड़की वर्ग की टीम में विजेता जागलान, भूमि कथूरिया, काफी, आदी खटाना, गरिमा, मिराह बाभर, प्राची, वंशिका दलाल, सारिका, मंजू रानी, चेष्टा और वैष्णवी खेलेंगी।
मीडिया प्रभारी नकुल धनखड़ ने जानकारी दी कि लड़का टीम की जिम्मेदारी चीफ कोच विनय श्योराण, कोच विशाल और मैनेजर कृष्ण कुमार के पास होगी। वहीं लड़की टीम के चीफ कोच महताब सिंह, कोच दीपक शर्मा और टीम मैनेजर नेहा को नियुक्त किया गया है।
हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण, महासचिव श्रीपाल सिंह, कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी और मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में राज्य का नाम रोशन करेंगे।

















