पानीपत: शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह की देखरेख में 1 सितंबर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर दिया गया है। इस योजना को अभी एक हफ्ते के लिए ट्रायल आधार पर लागू किया गया है।Breaking News
शनिवार को जिला सचिवालय सभागार में निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी और ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश साझा किए। अधिकारियों ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम अंक के आधार पर उनकी सड़कों पर आवाजाही तय होगी।Breaking News
प्रशासन का मानना है कि इस प्रयोग से शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम की समस्या कम होगी, ईंधन की खपत घटेगी और प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकेगा। लगातार चलने वाले वाहनों से सिग्नल पर भीड़ नहीं लगेगी और सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
अधिकारियों ने कहा कि अगर ट्रायल सफल रहा तो ऑड-ईवन फॉर्मूला पूरे जिले में लागू किया जाएगा। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

















