एक बार शराब पहुचाने को चालक को मिलते थे 20 हजार, आरोपी को लिया तीन दिन रिमांड पर
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने चंडीगढ से गुजरात ले जा रहे अवैध शराब से भरे एक कनटेनर को जब्त कर चालक को काबू किया है। चालक की पहचान पंजाब क तरनातारन निवासी सुखजिंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनटेनर में 1160 पेटी शराब भरी हुई थी।
थाना धारूहेडा पुलिस ने मुख्बीर से सूचना मिली थी एक कनटेनर में अवैध शराब भरकर गुजरात से जानी है तथा ट्रक आसाम आयल के पास कुछ पेटी शराब उतारकर जाएगा। एटीईओ संजीव मितल, आबकारी विभाग के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह व थाना धारूहेडा पुलिस ने हाईवे पर नाका बंदी कर वाहनो की जांच की तो एक कनेटनर को रोककर जांच की तो उसके 1610 पेटी अग्रेजी शराब लदी हुई थी। जब चालक से कागजात मांग तो उसने गुजरात के लिए एक चावल की बिल्टी थमा दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शराब को जब्त कर चालक को काबू कर लिया है।
फर्जी बिल्टी पर जा रहा था माल: पुलिस ने बताया कि कागजात मांगने पर ड्राईवर सुखजिन्द्र ने चावल के बिल बिल्टी पेश किये जो चैक करने पर बिल्टी अशोका फ्राईट कैरियर श्री गुरुसाहिब ट्रैडर्स हैड आफिस न. 149427621 फरीदकोट मोगा तेजसिह मार्केट ब्रांच आफिस नगर ग्रेट नगर जालंधर बाईपास रोड लुधियाना द्वारा जिम इंटिग्रेटड सिपिंग सर्विस प्रा. लि. सैक्टर A1 गांधीधाम गुजरात इनवाईस ST/21-22/0214 दि. 27.06.2021 नेट वैट 21000 KG चावल की बिल्टी बनी हुई पेश की । जब ट्रक से तिरपाल हटाकर चैक किया तो उसमें 1610 पेटी शराब लदी हुई थी।
बीस हजार मिलते है शराब पहुचाने के: चालक ने बताया कि गाबा वा कालु उर्फ लील गाव भाखरोटा जयपुर वा मुकेश कुमार गाव जुई जिला भिवानी ने उपरोक्त शराब चण्डीगढ से भरवाकर बिल बिल्टी वा एक मोबाईल फोन मार्का रियल उसे दिया तथा जिस पर फोन न. 7081086995 से व्हाटसअप काल आती थी तथा यह शराब विनोद सिन्दी राजकोट गुजरात के पास भेजी जानी थी। चालक ने उसे गाडी शराब की पहुचाने के बाद एक चक्कर के 20 हजार रुपये मिलते थे इससे पहले भी वह दो चक्कर लगा चुका है।
चार के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस ने ट्रक शराब का जब्त कर ट्रक व चालक को काबू में कर लिया है। एक टीम शराब तस्करों की गिरफतारी की भेजी गई है। आरोपित चालक के अदालत में पेश रिमांड लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ फर्जी बिल्टी बनाने, धोखाधडी व अवैध शराब अनिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जहां उसे तीन दिन रिमांड पर लिया गया है
एसआई, सुंदरलाल, थाना धारूहेडा