Weather Alert : राजस्थान में इस बार बारिश ने 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल यानी 2024 में राज्य में सामान्य से 156 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई थी। राजस्थान जो अपनी शुष्क जलवायु और रेतीले दृश्यों के लिए जाना जाता है]
इस बार मानसून की ताकत से बेहाल हो गया है। राजस्थान में लगातार तेज़ बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बांधों में पानी भरकर उफान मार रहा है।Weather Alert
कई गांव और शहर पानी में डूब गए हैं। सड़कें कट गई हैं, घरों में पानी भर गया है और लोग सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं। इस साल 2025 में जुलाई तक ही 177 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है और अगस्त में भी लगातार तेज़ बारिश जारी है। हालात यह हैं कि राजस्थान के 18 बड़े बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं और 30 में से 22 जिले सीधे तौर पर बाढ़ और बारिश से प्रभावित हैं।Weather Alert
बाढ के चलते हालात बिगडे: बता दे पिछले कई से हो रही बारिश से हालात बिगडे हुए है। इस दिनों कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिलों में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और कई जगहों का संपर्क कट गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में मानसून सीजन में वर्षा जनित हादसों में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है।
नदिया उफान पर: बारिश के चलते इस बार कई जगह नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक़ कई जगह नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में बारिश हो सकती है।Weather Alert

















