Indian Railways: पंजाब में बारिश के चलते कहर छाया हुआ है। जगह जगह आई बाढ़ के कारण हरियाणा के रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें 1 सितंबर को रद्द रहेंगी। रेलवे विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कह है घर से निकलने से पहले लिस्ट जरूर चैक कर ले ताकि परेशान नहीं होना पडेंIndian Railways
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
जिसके कारण कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं। वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, स्थिति में सुधार होने पर ट्रेन बहाल होंगी।
इन जिलो के लोगो का होगी परेशानी: बता दे ट्रेन रद्द होने के कारण गुरुग्राम, रेवाड़ी, हिसार और सिरसा सहित जम्मू, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। अधिकतर ट्रेनें जम्मू से चलकर हरियाणा और पंजाब के रास्ते राजस्थान तक जाती हैं।
जानिए कौन कौन सी ट्रेन होगी रदृ
- 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी
- 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर
- 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी
- 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी
- 12413 अजमेर-जम्मूतवी
- 12414 जम्मूतवी-अजमेर
- 19224 जम्मूतवी-साबरमती
- 19223 साबरमती-जम्मूतवी
- 19108 उधमपुर-भावनगर टर्मिनस
19028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस

















