नूंह। जिले के हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय में रविवार को पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत नगीना क्षेत्र के मरोड़ा गांव में एक हिंदू परिवार के पांच सदस्यों को जबरन धर्मांतरण कराने के विरोध में बुलाई गई थी। पंचायत में नूंह के साथ-साथ पलवल, फरीदाबाद, सोहना और गुरुग्राम से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।Haryana
पंचायत के दौरान सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में अपनी मांगें रखेगी। पंचायत में शामिल लोगों का कहना था कि चेतराम और उसके परिवार को जबरन भूमिगत किया गया है और यदि उन्हें शीघ्र नहीं लौटाया गया तो नूंह में सर्व हिंदू समाज की विशाल पंचायत बुलाई जाएगी।Haryana
इस मौके पर पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच छज्जूराम मालब ने की, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर रणजीत सिंह फरीदाबाद सहित कई लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि नूंह में लंबे समय से धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं
बार-बार अनुसूचित जाति के परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैसा भाईचारा है, जब एक समाज को ही लगातार टारगेट किया जा रहा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अब और ज्यादा सहन नहीं किया जाएगा।Haryana
2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर शहीद अटेरना और सिराजुद्दीन राजाका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों के कोर्ट में बयान करवाए हैं। बयानों में उन्होंने बताया है कि अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव में इस्लाम धर्म कबूल किया है। परिवार के बयान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।Haryana

















