फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 गांवों के किसानों ने हरियाणा विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा जमीन अधिग्रहण की सूचना पर कड़ा विरोध जताया है। किसानों ने रविवार को पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात कर अपनी जमीन अधिग्रहण न करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। Haryana News

200 एकड होनी है अधिग्रहण: ग्रामीणों ने बताया कि सेक्टर-94, 96, 96ए, 97ए, 99, 100, 101, 102 और 103 समेत कई सेक्टरों के विकास के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने की सूचना जारी की गई है। किसानों का कहना है कि वे अपनी आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए किसी कीमत पर अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे।Haryana News
इन गांवों के लोग मिले: इसी मुद्दे को लेकर नचौली, बदरपुर सैद, ताजूपुर, भुआपुर, भैंसरावली, ढहकौला, शाहबाद, जसाना, फत्तूपुरा सहित 15 गांवों के किसान संयुक्त रूप से मंत्री से मिले।Haryana News
इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसान हितों को सर्वोपरि मानती है। बिना किसान की सहमति के किसी भी प्रकार का भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान यदि स्वेच्छा से सरकार को जमीन बेचते हैं तो बदले में उन्हें विकसित सेक्टर में 1000 गज का रिहायशी और 200 गज का व्यावसायिक प्लॉट मिलेगा।
गुर्जर ने कहा कि किसानों की इच्छा के विपरीत सरकार उनकी एक इंच जमीन भी अधिग्रहित नहीं करेगी। मुलाकात के दौरान विभिन्न गांवों के सरपंचों और किसानों ने भी अपने विचार रखे और एकजुट होकर भूमि अधिग्रहण का विरोध किया।Haryana News

















