रेवाड़ी: सुनील चौहान। युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे विधायक चिरंजीव राव ने मॉडल टाउन स्थित आवास पर युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान को धार देने के लिए प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान युवाओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की भी अपील की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस कोविड की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए इस बार ऑनलाइन ही चुनाव करवा रही है। कोई भी युवा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष की बीच हो सदस्यता के लिए फार्म भर सकता है। लेकिन ऐसे युवा पर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए। चुनाव लड़ने वाले युवा 24 जून से 30 जून तक अपना नामांकन एप पर जाकर ऑनलाइन कर सकता है। यह एप प्ले स्टोर पर जाकर अपलोड होगा। इसके अलावा आगामी 6 जुलाई से 7 अगस्त तक इसी एप पर सदस्यता होगी। सदस्यता के लिए आवेदक की एक फोटो, एक आईडी प्रूफ, एक मोबाइल नंबर और 50 रुपये फीस लगेगी। ऑनलाइन चुनाव में सदस्य ही वोट डाल सकता है।
एक सदस्य डाल सकेगा चार वोट:
सदस्यता लेने के बाद एक सद ऑनलाइन प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष की चार वोट डाल सकेगा। इसके अलावा पूरी जानकारी एप पर जाकर ले सकते हैं। विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर आम आदमी को मौका देती है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी की सोच है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश व आमजन की सेवा करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवा वर्ग आगे आए और देशहित में कार्य करें। इस मौके पर पूर्व मंत्री एमएल रंगा, हंसराज चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत सिंह तोंगड, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत तोंगड, जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, गजराज चेयरमैन, मुकेश ठाकुर, रेवाड़ी विधानसभा अध्यक्ष मनीष टिकाणिया, जिला महासचिव संदीप गुर्जर भुढला, जिला महासचिव सोनू कालुवास, जीतू पहलवान, दयाकिशन खोला, आईटी सेल जिला अध्यक्ष कर्मवीर सोनी, कीर्ती यादव, सतीश बुडानी, रजनीश बूढपुर, रोहित रामगढ़, दीपक डोहकी, पवन पहलवान व ललित अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।