रेवाडी: सुनील चौहान। प्रदेश पॉलीटेक्निक संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय नई दिल्ली की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पहली जुलाई से एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
फिलहाल यह शेड्यूल नहीं है कि काउंसलिंग कब से और मेरिट लिस्ट कब निकलेगी। विद्यार्थी विभिन्न ट्रेड के लिए अभी 14 अगस्त अंतिम तिथि दी गई है। हालांकि इसमें शेड्यूल में परिवर्तन भी हो सकता है। क्योंकि अभी सीबीएसई का रिजल्ट नहीं निकला है।
जिले में संचालित आईटीआई:
पटौदी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फुटवियर एवं लेदर गुड्स मेकर रेवाड़ी, महिला आईटीआई, कुंड-मनेठी, कोसली, खरखड़ा, बेरली कलां, सहारनवास व टांकड़ी शामिल हैं। इनमें विभिन्न ट्रेड में 2700 के आसपास सीटें हैं। इनमें सबसे ज्यादा रुझान बच्चों में फिटर व इलेक्ट्रिशियन की तरफ होता है। फिलहाल पिछले वर्ष भी सीट और नए ट्रेड नहीं मिले थे। इस वर्ष भी संभावना कम है।
सितंबर में ऑनलाइन और अक्टूबर में नियमित कक्षाएं शुरू:
शेड्यूल अनुसार दाखिले की प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी। इसमें काउंसलिंग और मेरिट लिस्ट के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। फिलहाल 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। वहीं अभी तक के शेड्यूल अनुसार 1 सितंबर से ऑनलाइन सत्र और 1 अक्टूबर से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
अभी बंद चल रहे संस्थान:
कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया, लेकिन अभी लॉकडाउन के कारण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंद है। फिलहाल 10वीं हरियाणा बोर्ड का ही रिजल्ट निकला है और अभी सीबीएसई का रिजल्ट बाकी है। इसलिए ही अभी शेड्यूल तो जारी हो गया, लेकिन अन्य प्रक्रियाओं को लेकर कोई निर्देश नहीं है।
ऑनलाइन होगी दाखिले की पूरी प्रक्रिया:
कोसली आईटीआई के अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट इंचार्ज प्रदीप यादव ने बताया कि दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। क्योंकि अभी संस्थान बंद चल रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को बाहर ही साइबर कैफे पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। पहली जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 में दाखिला लेने के इच्छुक आवेदन कर्ता उम्मीदवार के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और इस बार परिवार पहचान पत्र भी अनिवार्य किया गया है।
इन कागजातों के बिना आईटीआई के विभिन्न कोर्स में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इसलिए आईटीआई के विभिन्न कोर्स में जो विद्यार्थी दाखिला लेना चाहता है वे ये जरूरी कागजात समय पर तैयार करा लें, ताकि एडमिशन के समय कोई परेशानी नहीं हो सके।