Alwar bypass: BHIWADI में दो दिन पहले हुई बारिश से अलवर बाइपास की हालत बिगड गई हैं। आलम यहा तक कि सोहना पलवल नेशनल हाईवे 919 जलभराब के चलते बदं हो गया है।Alwar bypass
जलभराव के चलत अब वाहन चालकों को खानपुर व कापडीवास हाईवे से वैकल्पिक रास्ते से 8 से 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इसी के चलते थ्री व्हीलरों ने अपना किराया बढा दिया है।Alwar bypass

बता दे पिछले तीन चार दिन से अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर टोल टैक्स के पास गड्ढों में पानी भर गया है। यहां कई छोटी गाड़ियां खराब हो चुकी हैं। कई थ्री व्हीलर खराब होने से यहां से आना जाना ही छोड दिया है।Alwar bypass
Bhiwadi में स्थिति और भी खराब है। शॉपिंग मॉल, दुकानों, बैंकों और कार्यालयों के सामने जलभराव है। लोगों का दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। घरों के बाहर जमा पानी ने बाजार जाना मुश्किल कर दिया है।Alwar bypass
बत दे कि भिवाड़ी में जल निकासी की समस्या पुरानी है। हल्की बारिश में भी शहर में पानी भर जाता है। Haryana Rajasthana के मुख्यमंत्रियों की कई बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है।Alwar bypass

















