हरियाणा में जियो फेंसिंग से हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल में विभाग की प्रत्येक यूनियन से 2-2 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। गुरूवार को पूरे हरियाण कर्मियों की हडताल से प्रशासन की नींद उडा दी है।Geo Fencing
बता दे कि हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हाजिरी के लिए जियो फेंसिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में लगे सभी कर्मचारियों की हाजिरी एप के द्वारा लगाई जाएगी।Geo Fencing
कर्मचारियों की हाजिरी एप से लगाने के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हडताल पर बैठ गए है । कर्मचारी सरकार के इस फैसले को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।Geo Fencing
हरियाणा सरकार हमारे मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करवा रही है। थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने में रिस्क यानि खतरा बना रहता है। सारी सूचनाएं किसी के पास पहुंच जाएंगी, जिसका कोई भी मिसयूज हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जियो फेंसिंग से हाजिरी को निजता का हनन बता रहे हैं। इसके साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी का रिस्क भी कर्मचारी बता रहे हैं।Geo Fencing
भूख हड़ताल में डाक्टर्स डॉ. सुधा यादव, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. विद्यासागर, नर्सिंग से कांता कुमार और रमन कुमार, एमपीएचडब्ल्यू से राजबाला और माया, एनएचएम संतोष और अजय कुमार, लैब टेक्नीशियन से रमेश कुमार और प्रवीन, फार्मेसी से सतीश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संतोष, रेडियोग्राफर यूनियन से सुरेंद्र और संदीप, ओटी से ज्ञानेंद्र व संदीप, एचकेआरएन से सुरेंद्र और रतन शामिल रहे।
जानिए क्या है जियों फेंसिंग: जियोफेंसिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), वाई-फाई, या सेलुलर डेटा जैसी तकनीकों का उपयोग करके किसी भौतिक स्थान के चारों ओर एक आभासी दायरा (वर्चुअल फेंस या जियोफेंस) बनाया जाता है।
जब कोई उपकरण इस आभासी सीमा के अंदर या बाहर जाता है, तो यह जियोफेंसिंग सॉफ़्टवेयर को एक अलर्ट भेजता है, जिससे विभिन्न लक्षित कार्रवाई की जा सकती हैं।Geo Fencing

















