मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera News: भिवाड़ी से आ रहे गंदे पानी को लेकर व्यापार मंडल की बैठक 29 अगस्त को

On: August 27, 2025 6:20 PM
Follow Us:
KALA PANI

Dharuhera News : हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद भिवाड़ी की फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी धारूहेड़ा क्षेत्र के लिए बड़ी समस्या बन गया है। नालों और मुख्य सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर धारूहेड़ा व्यापार मंडल ने 29 अगस्त को एक अहम बैठक बुलाई है। Dharuhera News

बैठक में व्यापारियों के साथ स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें भिवाड़ी से आ रहे गंदे पानी की रोकथाम और धारूहेड़ा में जलभराव से निजात पाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। व्यापार मंडल का कहना है कि यह समस्या हर साल बरसात में और गंभीर हो जाती है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया है कि अगर प्रशासन ने जल्द स्थायी समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन की राह अपनानी पड़ सकती है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि गंदा पानी न केवल यातायात और कारोबार को प्रभावित कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बढ़ा रहा है। ऐसे में अब सभी व्यापारी एकजुट होकर समाधान की मांग करेंगे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now