Haryana Roadways news: हरियाणा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को हरियाणा रोडवेज ने बडा झटका दिया है। क्योंकि राजस्थान के विभिन्न रूटों पर यात्रा करने के लिए जेब अतिरिक्त ढीली करनी हाेगी। राजस्थान में बसों का किराया बढने से अब हरियाणा रोडवेज ने राजस्थान के लिए नई किराया लिस्ट जारी कर दी है।Haryana Roadways news
बता दे कि राजस्थान सरकार की तरफ से साधारण बसों के किराये में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। पहले 85 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लगता था। अब किराया बढ़ोतरी होने से अब रेवाड़ी डिपो की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।Haryana Roadways news
रेवाड़ी जिले से प्रतिदिन जयपुर, सीकर, कोटा, कोटकासिम, खाटूश्याम जी के लिए सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं इन रूटों पर हरियाणा रोडवेज को भी अच्छा राजस्व मिलता है।
बढ़ा हुआ किराया: बता दे कि राजस्थान सरकार की तरफ से गत आठ अगस्त से बसों के किराये में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए थे।
जयपुर रूट पर पहले का और वर्तमान किराया( Haryana Roadways rate List)
स्टाॅप किराया पहले अब
बहरोड़ 55 60
कोटपूतली 85 90
पावटा 100 105
शाहपुरा 125 135
मनोहपुर 135 145
चांदवाजी 145 160
अचरोल 165 175
जयपुर 195 215
नोट: किराया रुपये में

















