Rewari Crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चोरों का आंतक बढता ही जा रहा है। रेवाड़ी में नकाबपोश चोरों ने महज 15 मिनट में 8 दुकानों के ताले तोड़कर दिए तथा दुकानो से करीब 2 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। हालांकि चोरी की घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं
कुंड में हुई वारदात: रेवाड़ी के कुंड मंडी के दुकानदार देवकरण ने बताया कि, रविवार रात करीब 12 बजे एक चोर उनकी दुकान में घुस आया। चोर ने ताला तोड़कर उनकी दुकान से प्रिंटर चोरी कर लिया। गल्ले से करीब 1500 रुपए भी चुरा लिए।Rewari Crime
एक चोर ने तोडे ताले: बता दे एक ही चोर ने 15 मिनट में 8 दुकानों के ताले तोड़कर दिए। पहला तालवा देवकरण की दुकान तोडा तथा उसके बाद 7 और दुकानों के ताले तोड़े। जिससे दुकानदारों को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।Rewari Crime
CCTV में कैद हुई फुटेज: बता दे कि कुंड बाजार में चाय, कैफे व अन्य दुकानों के ताले तोड़कर सिलेंडर, फल, नकदी और दूसरे सामान चोरी किए गए हैं। दुकानदार दीपक, इंद्रा, श्रीभगवान, रतन, सुभाष, रामअवतार की दुकान से सामान चोरी किया है। हालांकि चोरी की घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई हैंRewari Crime

















