NH 48 : सीआईए धारूहेड़ा ने करीब तीन साल पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कंटेनर चालक को बंधक बना कर लाखों रूप्ए की कीमत के मोबाइल से भरे कंटेनर को लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को चार दिन रिमांड पर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के जिला देवास के गांव टोंक कलां निवासी अंकुर झाला उर्फ अंकु के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 16 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।NH 48
जानिए कब हुई थी लूट: बता दे कि 28 मई 2022 को बावल स्थित डीबीजी टेक्नोलॉजी कंपनी की सहायक महाप्रबंधक उर्वशी शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि 27 मई 2022 की रात को उनकी कंपनी से कंटेनर में मोबाइल लोड करके भेजे गए थे।
चालक कृष्ण कंटेनर लेकर बावल से नोएडा के लिए रवाना हुआ था। जब उनका कंटेनर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर असाही पुल के निकट पहुंचा तो एक महिंद्रा टीयूवी गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया।
कंटेनर के रुकते ही गाड़ी से उतरे कुछ युवक कंटेनर के केबिन में घुस गए और चालक को बंधक बनाकर उन्होंने अपनी गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद बदमाश मोबाइल से भरे कंटेनर को लेकर फरार हो गए। बदमाश चालक को रोहतक के पास फेंक गए थे। कंटेनर में जीपीएस लगा हुआ था। जो जीपीएस की लोकेशन के अनुसार कंटेनर एक होटल के पास खाली खड़ा हुआ मिल गया था।
16 आरोपी पहले काबू: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला लूट का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वारदात में प्रयोग की गई दो छोटी गाड़ी, दो ट्रक व 5.7 लाख रुपये बरामद किए थे।
जो इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा ने संलिप्त एक और आरोपी मध्य प्रदेश के जिला देवास के गांव टोंक कलां निवासी अंकुर झाला उर्फ अंकु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

















