Rewari News: रेवाड़ी के नाहड के अधीन आने वाले 62 गांवों के लोगों की हुई बल्ले बल्ले हो गई है। नाहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थिएटर की शुरूआत हो गई है। यहां पहली बार सिजेरियन डिलिवरी की गई जो सफल रही। डिप्टी सिविल सर्जन (जन्म-मृत्यु) डॉ. जोगेंद्र तंवर ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद ही नवजात शिशु का जन्म प्रमाण जारी किया गया।Rewari News
सफल हुई डिलीवरी: बता दे कि यह डिलिवरी नाहड़ सीएचसी के एस्पिरेशन ब्लॉक में की गई। इस अवसर पर डॉ. सचिन एसएमओ, डॉ. योगेंद्र रजिस्ट्रार, डॉ. संदीप और भगत सिंह सब रजिस्ट्रार मौजूद रहे।Rewari News
जानिए किन गांवों को होगा फायदा: सीएचसी नाहड़ के अंतर्गत पीएचसी नाहड़, लिलोढ़, बव्वा व फतेहपुर आती है। इन पांच पीएचसी के साथ-साथ कुल 62 गांव इस अस्पताल पर निर्भर हैं। क्षेत्र की हजारों की आबादी को ओटी सुविधा शुरू होने से सीधा लाभ मिलेगा।
यह पहल लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करती है। अब साधारण ऑपरेशनों जैसे अपेंडिक्स, पित्ताशय, हर्निया, प्रसव आदि के मामलों में मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सकेगा।
वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से न केवल मरीजों का बोझ कम होगा बल्कि शहरों के बड़े अस्पतालों पर भी दबाव घटेगा।

















