RewariNews:धारूहेड़ा गांव डूंगरवास के सरपंच विपिन कुमार के पिता का रविवार तड़के देहांत हो गया। वह 77 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया गया।
सरपंच विपिन ने अपने पिता की चिता को मुख्गनि दी। उनके अंतिम संस्कार में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंच उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को दुख की घड़ी सांत्वना दी।
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरपंच विपिन को फोन पर सांत्वना दी। भाजपा मीरपुर मंडल के अध्यक्ष नवीन कुमार, महामंत्री मास्टर सुरेंद्र यादव, बाबा रूपदास मंदिर समिति के अध्यक्ष मास्टर बीरेंद्र भातोटिया, भूदेव यादव,
पूर्व सरपंच सुरेश कुमार यादव, मास्टर रोहतास, ग्रामीण युवा मंच के मनोज ठेकेदार, मसानी ऑटो यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, सेन सभा के सुरेंद नीमरानिया कुंदन लाल के सामाजिक कार्यों को याद किया और अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित

















