Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने यह कार्रवाई की, जिसमें आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान इशांत ने पुलिस पार्टी पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। आरोपी फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का निवासी है।
यह वारदात 17 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे हुई थी, जब एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लगभग 25 राउंड फायरिंग की थी। उस वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, वे भोपाल में थे। घर में उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थीं।
बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घर की खिड़कियों, दीवारों और ग्रिल पर गोलियों के निशान छोड़ दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में घरों से बाहर निकल आए। मौके पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की और गोलियों के खाली खोल भी बरामद किए।

















