Dr. Bhimrao Ambedkar Medhavi Chhattra Yojana : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन सरल पोर्टल पर किए जा सकते हैं और अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तय की गई है। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध-घुमंतु एवं टपरीवास जातियों के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम होनी आवश्यक है। पात्र छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर 8 हजार से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।Dr. Bhimrao Ambedkar Medhavi Chhattra Yojana
उदाहरण के तौर पर, 10वीं और 12वीं कक्षा में निर्धारित प्रतिशत अंक हासिल करने पर स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य व्यावसायिक कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग राशि दी जाएगी।Dr. Bhimrao Ambedkar Medhavi Chhattra Yojana
जिला कल्याण अधिकारी रेणु बाला ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी निकटतम सीएससी सेंटर या सरल केंद्र रेवाड़ी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवेदक को परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, रिहायशी व जाति प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की मार्कशीट और वर्तमान कक्षा का आईडी कार्ड जमा करना अनिवार्य होगा।Dr. Bhimrao Ambedkar Medhavi Chhattra Yojana

















