Rewari Crime: सीआईए ने वर्ष 2016 में बावल रोड पर चांदपुर की ढाणी के पास गो तस्करों (Firing in Rewari) द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में संलिप्त करीब 9 साल से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव डालावास निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Rewari Crime
बता दे कि 4 सितम्बर 2016 की रात्रि को पीसीआर गांव करनावास के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर शहर की तरफ आ रहे है। सूचना के बाद पीसीआर गो तस्करों की पिकअप गाड़ी के पीछे लग गई।
इसी बीच पहले से बावल रोड पर चांदपुर की ढाणी के पास नाका लगाकर खड़ी पुलिस को देख बदमाशों ने नाका तोड़ दिया तथा अपनी गाड़ी वापस बावल की तरफ मोड़ ली। जो सामने से आ रही पीसीआर को देख कर पिकअप गाड़ी में सवार बदमाशों ने पत्थर मारने शुरू कर दिए और एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।Rewari Crime
9 आरोपियों पर किया था मामला दर्ज: फायरिंग में पीसीआर के चालक अशोक को गोली के छर्रे लगे थे। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 9 आरोपी सद्दाम, शाजिद, गफार, इरसाद उर्फ रम्मी, जुन्ना उर्फ जुनेद, पांडु उर्फ बगड़िया, अडिया, अफसील, लक्का उर्फ लियाकत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।Rewari Crime
9 साल फरार काबू: जो इस मामले में सीआईए कोसली ने शनिवार को मामले में संलिप्त करीब 9 साल से फरार चल रहे एक ओर आरोपी जिला नूंह के गांव डालावास निवासी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।Rewari Crime

















