Haryana crime: रेवाड़ी में जन्माष्टमी उत्सव की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब गांव माहेश्वरी निवासी 55 वर्षीय हरकेश की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय निवासी बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
गांव महेश्वरी में शनिवार दोपहर को जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियों के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को टेंट लगाने का काम कर रहे टैंट मालिक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश्वरी के रहने वाले हरकेश पुत्र कर्मबीर 51 के रूप में हुई है।
बता दें गांव महेश्वरी में शिव मंदिर जन्माष्टमी की तैयारियों की लेकर टैंट लगाने का कार्य किया जा रहा था। टैंट में लाईट जोडते समय करंट लगने से टैंट संचालक झुलस गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।Haryana crime
ग्रामीण उसे पास के एक अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से गांव महेश्वरी में जन्माष्टमी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। सेक्टर छह पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।Haryana crime
मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन लंबे समय से हादसे को न्योता दे रही है। स्थानीय निवासी मुन्ना, महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, शमशेर सिंह, नरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि इससे पहले भी शिवरात्रि पर एक महिला इस लाइन की चपेट में आई थी, हालांकि उसे समय रहते बचा लिया गया था।
















