मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Janmashtami: जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी और नाथद्वारा में विशेष आयोजन, विदेशी फूलों से हुआ शृंगार

On: August 16, 2025 8:46 PM
Follow Us:
जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी और नाथद्वारा में विशेष आयोजन, विदेशी फूलों से हुआ शृंगार

Janmashtami: देशभर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों सीकर जिले के खाटूश्यामजी और राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।

खाटूश्यामजी मंदिर और आसपास की गलियों को भव्य रूप से सजाया गया है। इस बार बाबा श्याम का शृंगार विशेष किस्म के विदेशी फूलों से किया गया, जिनकी अद्भुत खुशबू लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। वहीं नाथद्वारा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का स्वागत शनिवार रात 12 बजे 21 तोपों की सलामी के साथ किया जाएगा।Janmashtami

यह भी पढ़ें  HPSC Result 2025: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट किया घोषित, जानें पूरी जानकारी
आकर्षक रूप से सजाया श्रीनाथजी का मंदिर
आकर्षक रूप से सजाया श्रीनाथजी का मंदिर

खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्माष्टमी पर खाटू क्षेत्र के 60 से 70 मंदिरों में विशेष प्रसाद भेजा जाएगा। इसमें पंचामृत, पंजीरी और विभिन्न प्रकार की मिठाइयां शामिल होंगी।

साथ ही देर रात रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरा आकाश जगमगा उठेगा। यहां आयोजित विशेष भजन संध्या में देशभर के प्रसिद्ध गायक बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे और भक्तिमय वातावरण बनाएंगे।

नाथद्वारा मंदिर में रखी तोप से दी जाएगी सलामी
नाथद्वारा मंदिर में रखी तोप से दी जाएगी सलामी

जन्माष्टमी पर बाबा श्याम को पंचामृत, माखन-मिश्री और मावे का भोग अर्पित किया जाएगा। भक्तों के बीच पारंपरिक प्रसाद धनिया की पंजीरी, पंचामृत और माखन-मिश्री का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Big Accident in Rewari: NH 48 पर थ्री व्हीलर पल्टा , यूपी के दो श्रमिकोंं की मौत

ठीक रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की वेला पर पूरे मंदिर परिसर में शंखनाद और घंटियों की गूंज के बीच महाआरती होगी। इसके बाद विशेष प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now