रेवाड़ी/बीकानेर: बीकानेर मंडल में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) निर्माण कार्य के चलते 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच कई रेल सेवाओं पर असर पड़ेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह बदलाव सादुलपुर यार्ड के समपार फाटक संख्या A-142 और आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 155-A पर निर्माण कार्य के कारण आवश्यक ब्लॉक लेने से होंगे।Indian Railways
इस अवधि में 8 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की जाएंगी। इसके अलावा 8 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होगा और 2 रेल सेवाएं आंशिक देरी से चलेंगी। रेवाड़ी, हिसार, चूरू, सीकर, फुलेरा, बीकानेर, लोहारू समेत कई स्टेशनों के यात्री इससे प्रभावित होंगे।
मुख्य मार्ग परिवर्तन:Indian Railways
रेवाड़ी-जोधपुर (14824): 20 सितंबर को लोहारू-सीकर-चूरू होकर चलेगी।
जोधपुर-दिल्ली सराय (22422): 20 सितंबर को डेगाना-फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी मार्ग से।
दिल्ली-हिसार (54309): 20 सितंबर को रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर।
हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस (19272): 20 सितंबर को धुरी-बठिंडा-बीकानेर मार्ग से।
अन्य 4 ट्रेनें भी वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी, जिनमें सीकर, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल जैसे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
आंशिक रद्द सेवाएं: Indian Railways
लुधियाना-चूरू (54604): 19 और 20 सितंबर को हिसार तक ही।
चूरू-लुधियाना (54605): 20 और 21 सितंबर को हिसार से ही प्रारंभ।
बीकानेर-हिसार (14897): 20 सितंबर को चूरू तक।
हिसार-बीकानेर (14898): 21 सितंबर को चूरू से प्रारंभ।
अन्य 8 ट्रेनों के भी खंडवार रद्द संचालन होंगे।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

















