मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: मोबाइल व लेपटोप से खुलेगा वंशीका की आत्महत्या का राज

On: August 12, 2025 8:50 AM
Follow Us:
मोबाइल व लेपटोप से खुलेगा वंशीका की आत्महत्या का राज

Haryana News : फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (YMCA) में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मोबाइल व लेपटोप बरामद कर लिया है। मोबाइल व लेपटोप हिस्ट्री से ही आत्महत्या का राज खुलने की उम्मीद हैं Haryana News

 

बता देकि 22 वर्षीय वंशिका, जो रेवाड़ी के गांव मोतला खुर्द की रहने वाली थी। वह यूनिवर्सिटी के सरोजनी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। सोमवार को वह अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। घटना की सूचना पर सेक्टर-7 चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस दल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।Suicide News

यह भी पढ़ें  Rewari: रसायुक्त पानी का कहर: धारूहेड़ा में महिलाओं ने भिवाड़ी मार्ग पर लगाया जाम
VANSHIKA 2
Haryana News: The secret of Vanshika’s suicide will be revealed through mobile and laptop

वहीं वंशिका के पिता ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद से उसका नया लैपटॉप और 50 हजार रुपये नकद कमरे से गायब हैं। छात्रा की रूममेट के अनुसार, वंशिका एक युवक से बात करती थी और आत्महत्या से पहले दोनों के बीच बहस हुई थी।

सूत्रों से पता चला है वह युवक कोई बाहर का नहीं बल्कि गांव का ही बताया जा रहा है। युवक ने पिता ने गांव के एक प्रतिनिधि से इसको लेकर बातचीत भी है। जल्द ही मामला पुलिस के पास पहुंच जाएगा जिससे मामले की सच्चाई का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: केंद्रीय रक्षा मंत्री की बहन बताकर मिलवाया: नौकरी के नाम ठगी

बता दे वंशिका पिता पहले रमन मुंजाल अस्पताल में कार्यरत थे। लेकिन फिलहाल अस्पताल को बंद करके वहां पर मुंजाल यूनिवसीटी बना दी गई है। फिलहाल अविनाश यूनिवसीटी में ही कार्यरत है। बेटी मौत के बाद वह दाहसंस्कार के गावं आए तो उनकी तबीयत बिगड गई।

स्वजन को महिला वार्डन ने हादसे के बाद कमरे में नहीं जाने दिया था, इसलिए स्वजन उससे नाराज हो गए थे। वंशिका के पिता अविनाश गुरुग्राम में स्थित मुंजाल यूनिवर्सिटी में मेडिकल असिस्टेंट हैं। वंशिका उनकी इकलौती संतान थी।Haryana News

यह भी पढ़ें  डा सुरेखा यादव अस्पताल रेवाडी में तीसरी मंजिल मे लगी आग, चिकित्सक के पिता की मौत

यूनिवर्सिटी में हुई शोक सभा: जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी  (YMCA)में सोमवार को छात्रा के आत्महत्या वाले मामले को लेकर शोक सभा की। कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव अजय रंगा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और अन्य अधिकारियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने इस हादसे पर दुख जताया। इस कारण सोमवार को सभी शिक्षण गतिविधियों को स्थगित रखा गया था।Haryana News

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now