रेवाडी: सुनील चौहान। बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है। हाईवे स्थित भारत पेट्रोल पंप से रात को स्कारपियो स्वारत तीन युवको ने तीन हजार तीन सो का तेल डलवाया तथा सेल्ज्मैन को धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद स्कार्पियो के नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के जिला टांडा के गांव रूपापुर निवासी नितेश कुमार ने बताया वह बीपी आसलावास पर बतौर सेल्समैन कार्यरत है। उसकी ड्यूटी कल रात 10 बजे से थी और जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो रात लगभग 12 एक बावल नंबर की स्कार्पियो वहां पर पहुंचे। उसमें चार लोग बैठे हुए थे जिसके चालक ने उससे डीजल की टंकी को फुल करने को कहा।
इसके बाद उसने टंकी भर दी और इस तेल की कीमत 3300 रुपए बैठी। इसके बाद जब उसने चालक से पैसे मांगे तो आरोपियों ने उससे पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह बहस करने लगा तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने के लिए नीचे उतर आए।
इसके बाद पीड़ित डर गया और बाद में आरोपी वहां से चले गए। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कार्पियो के नंबर देखे तो वह बावल नंबर थे। पुलिस ने नंबर के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Uncategorized