Crime News: राजस्थान में भ्र्ष्टाचार एक ओर बडा खुलसा हुआ है। एसओजी ने देर रात SI पेपर लीक से जुड़े मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को यानि बाप बेटे को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
बेटे के लिए खरीदा था पेपर: जांच में पता चला है कि राजकुमार यादव ने बेटे के लिए सब इंस्पेक्टर का पेपर खरीदा था। एसओजी रात से दोनों से पूछताछ कर रही है। अब तक जांच में सामने आया है कि राजकुमार यादव का बेटा भरत यादव भर्ती एग्जाम में पास हो गया था। इसके बाद फिजिकल में फेल हो गया।
जानिए कौन है राजकुमार: बता दे कि अशोक गहलोत के सीएम रहने के दौरान राजकुमार यादव उनकी सुरक्षा में तैनात था। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद अशोक गहलोत का PSO लग गया था। Crime News
मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है।किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2025

















