धारूहेड़ा: रक्षा बंधन का पर्व कस्बे में हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे, सुखद और सुरक्षित जीवन की कामना की। बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा का वचन निभाने का संकल्प लिया। Raksha Bandhan festival
। बाजारों में राखी, मिठाई और उपहार की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही। मिठाइयों की खरीदारी के साथ-साथ परिवारों ने एक-दूसरे के घर जाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस अवसर को पारिवारिक प्रेम और आपसी संबंधों को मजबूत करने का दिन बताया।

रक्षा बंधन के मौके पर कई सामाजिक संगठनों ने अनोखी पहल करते हुए सैनिकों, पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को राखी बांधी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।Raksha Bandhan festival

शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिला। कई परिवारों में दूर-दराज रहने वाले भाई-बहन इस खास दिन के लिए घर लौटे। इससे मिलन का माहौल और भी खुशनुमा बन गया। रक्षाबंधन ने एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते में स्नेह और विश्वास की डोर को मजबूत किया। हर घर में प्रेम, अपनापन और उत्सव की खुशबू महसूस की गई।
















