Uncategorized
Dharuhera crime : मोबाइल दुकान में सेंध मारी करने वाले दो अरोपित तीन दिन रिमांड पर
सीसीटीवी फुटेज के चलते राजस्थान से किए काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सेक्टर-6 धारुहेडा पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपितो काबू गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव रामपुरा निवासी आशिफ उर्फ अच्चू व अलवर जिले के गाँव सूरजहोल निवासी शमशाद उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कापडीवास निवासी सुनील ने दी शिकायत मे बताया था कि उसने गाँव की मार्केट में जयदीप कम्युनिकेशन के नाम से मोबाईल की दुकान कर रखी है। 04 जून की सांय वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। इसके बाद अगले दिन जब वह दुकान खोलने मार्केट में आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ था तथा दुकान के अंदर मोबाईल फोन व अन्य सामान चोरी हुए मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरो की फुटेज कैद हो गई थी। पुलिस ने फुटेज का कब्जे में लेकर आरोतिप आशिफ व शमशाद उर्फ छोटू को राजस्थान से काबू कर लिया है। दोनों आरोपितों को शुक्रवार अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।