Dharuhera News: धारूहेड़ा के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन ठाकुर जी मंदिर में चल रहे श्री शिव महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बृहस्पवितार को नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा कथा में शामिल हुए तथा कथा वाचक को तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
कथा व्यास महंत शिव योगी योगिता गिरी महाराज ने शिव पुराण की महिमा का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए भक्तों को भगवान शिव की अनंत लीलाओं, तपस्या और भक्ति के महत्व से अवगत कराया। उनके भावपूर्ण प्रवचनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया। मंदिर के संचालक त्रिभुवन कौशिक ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन 6 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।Dharuhera News
कथा में बड़ी संख्या में स्थानीय भक्तजन व आस-पास के गांवों से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य लोगों में शिवभक्ति, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।आयोजन के अंतिम दिन 6 अगस्त को हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसके साथ यज्ञ का विधिवत समापन होगा।

















