Haryana News: रेवाड़ी शहर के भाड़ावास रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर कम जगह की समस्या के चलते आवागमन में परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के प्रयास से सरकार ने ओवरब्रिज के दोनों ओर 3285.77 वर्ग गज जमीन अधिग्रहित करने के लिए 13.81 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।Haryana News
जमीन अधिग्रहित होने के बाद सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ेगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी। सर्विस रोड चौड़ी करने की मांग लगातार MLA Laxman Yadav Rewari से की जा रही थी। विधायक भी इस कार्य को पूरा कराने में जुटे थे।
MLA Laxman Yadav ने बताया कि शहर के भाड़ावास रोड पर दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू होने के दौरान से ही पुल के दोनों ओर सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने की शिकायत की जा रही थी। इस फ्लाईओवर निर्माण के बाद सर्विस रोड कम चौड़ी होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। Haryana News
कार्ययोजना को अमलीजामा पहनानेे की तैयारी शुरू:विधायक ने बताया कि हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री पब्लिक वर्क्स (बीएंडआर) आर्चिटेक्चर डिर्पाटमेंट ने हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के MD को पत्र लिखकर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड को चौड़ा करने के लिए 3285.77 वर्ग गज जमीन अधिग्रहण करने के लिए 13.81 करोड़ की राशि मंजूर के निर्देश दिए हैं। उधर, हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डवलपमेंट कारपोरेशन लि. ने भी इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनानेे की तैयारी शुरू कर दी है। Haryana News
स्थानीय लोग सर्विस रोड को चौड़ा करने की मांग कर रहे थे। इसको गंभीरता से लेते हुए विधायक ने CM haryana Nayab Saini व संबंधित अधिकारियों के सामने मामले को प्रमुखता के साथ रखा। सरकार की ओर से अब इस पुल के दोनों ओर सर्विस रोड़ की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 13.81 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
Haryana News

















