रेवाडी: रेवाडी बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गए। सुबह 9 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सौरभ राव पहली दफा बार के प्रधान बने है। एडवोकेट सौरभ राव ने सतेंद्र यादव से 280 वोट अधिक लेकर जीत दर्ज करवाईHaryana crime: 40 लाख रुपये की ठगी करने वाला दबोचा
जानिए कौन बने विजेता
बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के लिए सौरभ ने 280 वोट, उपप्रधान के लिए धमेंद्र सैनी ने 236 वोट, सचिव के लिए सुखराम ने 38 वोट, कोषाध्यक्ष के लिए सोमेंद्र ने 353 व सह सचिव के लिए प्रियाराज ने 49 वोट से जीत दर्ज की।
5 पदों के लिए 15 प्रत्याशी
दरअसल, इस बार 5 पदों के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे, जिनमें सबसे ज्यादा 5 प्रत्याशी अकेले सह सचिव पद का चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव से पहले कई दिनों तक बार में खूब प्रचार हुआ, लेकिन बाजी सौरभ राव के हाथ लगी। शुरुआत में दोनों के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही थी, लेकिन नतीजे आने के बाद सब कुछ क्लियर हो गया।
जानिए किसको कितने मिले मतदान: चुनाव अधिकारी धर्म सिंह यादव ने बताया कि प्रधान पद के लिए सौरभ राव को कुल 890 और सतेंद्र यादव को 610 वोट मिले। इसी तरह उप्रधान पद पर धमेंद्र सैनी को 762, सुरेन्द्रनाथ को 526 व अमिताभ को 221 वोट मिले। सचिव पद पर सुखराम को 769 व करूणानिधी शर्मा को 731 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर सोमेन्द्र को 771, प्रवीण कुमार को 418 व अभिषेक को 311 वोट मिले। सह सचिव पद पर प्रिया राज को 470, सुमन यादव को 421, सुधीर सिंह धनखड़ को 373, नत्थूराम को 170 व अरूण को सिर्फ 66 वोट ही मिले।
Haryana Crime: पिस्तोल के बल पर सरेआम रोहतक कालेज से छात्रा का अपहरण
शांतिपूर्ण चली मतदान प्रक्रिया
खास बात यह रही कि सुबह 9 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। सुबह से ही एडवोकेट में चुनाव को लेकर उत्साह नजर आया। प्रधान पद को लेकर रिजल्ट आने तक एडवोकेट के बीच चर्चा रही।