CET Exam : हरियाणा में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम शांति पूर्वक समाप्त हो गई है। हरियाणा के जींद निवासी मूक-बधिर दंपती अजय और मोनिका रविवार को परीक्षा देने पहुंचे थे।
सड़क हादसों में मौत: दो महिला परीक्षार्थियों की सड़क हादसों में मौत भी हुई। रेवाड़ी की अंजना की सोनीपत में एग्जाम देने जाते वक्त कार पलट गई। इसमें अंजना की मौत हो गई, जबकि उसकी 10 माह की बेटी, पति और देवर घायल हो गए। इसी तरह फरीदाबाद की श्वेता की भी पलवल परीक्षा देने जाते वक्त कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई।
हरियाणा के जींद निवासी मूक-बधिर दंपती अजय और मोनिका रविवार को परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा देते समय दौरान मोनिका को अचानक दर्द शुरू हो गया। कॉलेज स्टाफ की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। CET Exam
इसी दौरान उसका पति एग्जाम सेंटर में परीक्षा ही देर रहा थ। उसे मोनिका की स्थिति के बारे में पता नहीं चला। परीक्षा खत्म होने के बाद जब परिजन मिठाई का डिब्बा लेकर परीक्षा केंद्र सेंटर पहुंचे । CET Exam
परीक्षा सेंटर बांटी मिठाई: इशारों से उसे पिता बनने की जानकारी दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों की शादी 18 महीने पहले ही हुई थी। उन्होंने बच्चे का निक नेम सीटी रखा है। परीक्षा सेंटर लोगो ने उनको बधाई दी।

















