Haryana News नंदरामपुर बास रोड स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी सभा धारूहेड़ा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान युद्धवीर सैनी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त को सभा के प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। बैठक में मनोनित पार्षद राजकुमार सैनी को सम्मानित भी किया गया।
सभा के महासचिव मास्टर ब्रह्म प्रकाश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव तीन साल की अवधि के लिए कराए जाएंगे। बैठक के दौरान पिछली कार्यकारिणी के तीन वर्षों के कार्य, आय-व्यय का लेखा-जोखा भी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।Haryana News
मनोनित पार्षद को किया सम्मानित: बैठक में हाल में मनोनित हुए पार्षद राजकुमार सैनी को समाज की ओर से सम्मानित किय गया। राजकुमार सैनी पहले नपा में वार्ड रह चुके है। बता दे कि सैनी सभा में वर्तमान में 600 से अधिक सदस्य पंजीकृत हैं और परंपरा अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष बाद सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है।
इस मौके पर सुमेर सैनी, उमेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी संरक्षक मंडल, मास्टर दिसंबर सैनी,सूजान सैनी, हाथी सैनी, पार्षद मनोज सैनी, राजकुमार सैनी व समाज के सदस्य उपस्थित थे।

















