हरियाणा: साइबर थाना पुलिस डेटिंग पर पैसे कमाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला वेस्ट मिदानापोर के गांव तालड़ा निवासी अनलजना व खंडरूई निवासी जोगेंद्र नाथ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन रिमांड पर लिया गया है।
Political News Haryana: देश की बदकिस्मती, लूटेरी सरकार का राज: ओपी चौटाला
ये था मामला: गांव पीथनवास निवासी सुनील कुमार ने सात नंबर को दी शिकायत में बताया था कि करीब दो महिने पहले मेरे मोबाईल पर अन्य मोबाइल से फोन आया जिसने कहा की आप हमारी कम्पनी से जुड़कर डेटिंग करना चाहते हो तो आपको हर सप्ताह दस हजार रूपये मिलेंगे। मैं दस हजार रुपये हर सप्ताह बिना कोई काम किये कमाने के लालच मे आ गया।
मैने उनसे हाँ कर दी फिर उन्होंने रजिस्ट्रेन करवाने के लिए 1500रुपये भेजने के लिए कहा। उसने CSC सेन्टर बोलनी से 1500 रुपये उनके दिए हुए खाते में भेज दिए करीब दो-तीन दिन बाद फिर फोन आया की आपको लाइसैंस बनवाने के लिए 24600 रूपये देने पड़ेगे। उसने फिर से पैसे जमा करा दिए। दुबारा फोन आया की हमारी कम्पनी ने पोलिसी बदल दी है ।Rewari Crime: फैक्ट्री से लाखो रूपए का सामान चोरी, गार्ड ही निकला चोर
अब आपको 43400 रुपये और जमा करवाने पडेंगे नही तो आपको पहले वाले पैसे वापिस नहीं होगें। उसने फिर से रुपये जमा करा दिए थे।इस तरह से ठगों ने अलग-अलग चार्जो के नाम पर धोखाधडी करके कुल 40 लाख 30 हजार 650 रुपये अलग- अलग खातों में डलवा लिए थे।
साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के पुलिस ने दो आरोपी पश्चिम बंगाल के जिला वेस्ट मिदानापोर के गांव तालड़ा निवासी अनलजना व खंडरूई निवासी जोगेंद्र नाथ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।