Political news: हरियाणा में कांग्रेस का संगठन अगले सप्ताह तक बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ने 3-3 के पैनल में से चर्चा के बाद 1-1 नाम हर जिले से फाइनल कर लिए हैं। शीर्ष नेतृत्व से सहमति मिलते ही जल्द के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की दी जाएगी।
बैठक में हुई चर्चा: बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ इसी को लेकरचर्चा की गई। इसके बाद एक-एक नाम हर जिले से तय किया गया है। Political news
प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कही ये बात: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने बताया कि ” कांग्रेस का संगठन 30 जुलाई से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। अभी जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष बदलने का अभी कोई एजेंडा नहीं है”।
इन नामों से फाइनल करते समय कास्ट, कैपेबिलिटी और डेडिकेशन पर नामों को परखा गया है। अब राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा करेंगे।

















