CET Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को सीइटी की परीक्षा आयोजित होनी है। कुछ अभ्यर्थियों को अभी तक एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इसी का लेकर अभ्यर्थियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई कि उनको एडमिट कार्ड दिलाया जाए।
याचिकाकर्ताओं ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को सीइटी की परीक्षा आयोजित होनी है। लेकिन उनको अभी तक एडमिट कार्ड नही मिला हैं। कोर्ट मे दायर याचिका में आयोग को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने तथा एडमिट कार्ड जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। CET Exam
उनका कहना है उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र समय पर भरा था और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए थे। फीस का भुगतान भी किया और फार्म को अंतिम रूप से जमा कर दिया। इसके बावजूद एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है।
इतना ही नहीं उनको एडमिट कार्ड जारी नहीं करने का कोई कारण भी नहीं बताया गया है। अभ्यर्थियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके गुहार लगाई है उनको एडमिट कार्ड दिलाया जाए।CET Exam
















