Haryana News: हरियाणा के करनाल के युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई। युवक घर से खाना लेने लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक डंकी रास्ते से अमेरिका गया था। हालांकि अब वह अमेरिका का परमानेंट सिटिजन बन गया था। मृतक के छोटे भाई ने परिजनों को हत्या की जानकारी दी।
युवक की हत्या से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों ने कहा कि वह 26 जुलाई को भारत आने वाला था। 2 दिन बाद यानी 24 जुलाई को उसकी फ्लाइट थी। हत्या के बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।

















