Haryana CET: हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर अभी चार दिन बकी है। इसको देखते हुए सीएम नायब सैनी ने एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में सीएम अभी तक की CET परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों को लेकर जायजा लेंगे। बैठक में HSSC के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से शनिवार यानी 26 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई। 27 जुलाई को रविवार है। इसलिए उस दिन का नोटिफिकेसन वि€भाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है।
फ्री बस सेवा का सरकार कर चुकी ऐलान
हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा के लिए जिला स्तरीय बस स्टैंड से अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटरों तक पहुंचाने और वापसी की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक ले जाने और वापसी के लिए फ्री बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
साथ ही महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। राज्य परिवहन द्वारा सुबह के सत्र के लिए 7:30 बजे और शाम के सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

















