रेवाड़ी: केंद्रीय विद्यालय रेवाड़ी के छात्र एवं कुंडल गांव निवासी कृष चौहान ने जूडो खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह उपलब्धि उन्होंने आगरा में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल जूडो प्रतियोगिता में हासिल की, जिससे जिले और विद्यालय का नाम रोशन हुआ है।

प्रतियोगिता 16 जुलाई से 20 जुलाई तक आगरा में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर से चुनिंदा प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-17 आयु वर्ग के 73 किलो भार वर्ग में कृष ने न केवल दमदार मुकाबले लड़े, बल्कि सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
कृष की इस उपलब्धि से विद्यालय, परिजन और गांव में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक वर्ग, ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा। लोग कृष के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं

















