Haryana News: कोविड़ से ज्यादा ख़तरनाक है रेबीज, कुत्तो में टीकाकरण जरूरी

रेवाडी: सुनील चौहान। आमजन को रे​बीज की बीमारी से बचाने के लिए डाक्टर्स फार सोसायटी की ओर कुत्तों में वैक्सीन व डीवोर्गिंग की जा रही है। रविवार को टीम ने आठ कुत्तों को वैक्सीन लगाई। डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी के तहत किए इस प्रोग्राम की संयोजक डॉ सीमा मित्तल ने लोगो से आह्वान किया की अपने अपने इलाके के कुत्तों की वैक्सीन, डिवोर्मिंग व भोजन की जिम्मेदारी ले। उन्होंने कहा रेबीज एक विषानु जनित बीमारी है। जब कोई संक्रमित जानवर किसी अन्य जानवर या इंसान क़ो खरोचता या काटता है तब रेबीज संचारित हो सकती है। संक्रमित जानवर की लार से भी रेबीज हो सकती है। मनुष्यों मे अधिकांश रेबीज़ के मामले कुत्ते के काटने से होते है। अगर समय पर वैक्सीन हो जाए तो यह बीमारी फैलने की आशंका नहीं रहती हैं इस मु​हिम दीपक डेनिअल व अंकित सैनी ने सहयोग किया।