जाटूसाना: सुनील चौहान। गांव गोपालपुर गाजी में एक युवक ने शनिवार को फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए जाटूसाना थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव गोपालपुर गाजी निवासी बीरसिंह ने कहा है कि वह चार भाई है। उनके भाई महीपाल की शादी पलवल के गांव चांदहट निवासी ब्रह्मा देवी व कर्मबीर की शादी नीतू के साथ वर्ष 2000 में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ब्रह्मा व नीतू का व्यवहार अच्छा नहीं था तथा रोजाना झगड़ा करती थी। दोनों ने उनके खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई। पंचायत के बाद ब्रह्मा अपने पति महीपाल के साथ रहने लग गई, जबकि कर्मबीर ने नीतू से तलाक के लिए केस डाल दिया था। 19 अप्रैल को दोनों पक्षों की पंचायत हुई थी, जिसमें ढाई लाख रुपए नीतू को देने तय हुए थे और कर्मबीर को एक माह का समय दिया गया था। लॉकडाउन लगने के कारण कर्मबीर रुपए नहीं दे पाया, जिसके बाद आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया था। 18 जून को भी नीतू, उसके पिता व भाइयों ने कर्मबीर व महीपाल को धमकी दी थी। परेशान होकर कर्मबीर ने शनिवार को फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद जाटूसाना थाना पुलिस भी गांव पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और बीर सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।